
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से देश के 103 अमृत स्टेशनों का लोकार्पण किया। इनमें मध्यप्रदेश के 6 स्टेशन शामिल हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि जल्द ही मध्यप्रदेश में रेलवे कोच निर्माण शुरू होगा, इसके लिए बीईएमएल को जमीन दी गई है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 11 सालों में देश में रेलवे नेटवर्क को आधुनिक बनाने का अभूतपूर्व काम हुआ है। अब 1300 से ज्यादा स्टेशन ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत विकसित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश तेजी से बदल रहा है और पचमढ़ी को भारत का सबसे अच्छा पर्यटन केंद्र बनाया जाएगा। राज्य सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत कर रही है और महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता के कई अभियान चलाए जा रहे हैं। यह विकास यात्रा देश के लिए नयी ऊर्जा और रोजगार के अवसर लेकर आ रही है।