नोएडा में डग्गा मार बसों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान शुरू कर दिया है। बिना परमिट के बसें चलाकर यात्रियों की जान जोखिम में डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। दो घंटे के इस अभियान में 12 से अधिक बसें सीज की गईं और 50 से अधिक बसों के चालान काटे गए। सेक्टर 37 चौकी के आसपास बसों को

गलत तरीके से खड़ी करने वालों पर भी कार्यवाही की गई। विशेष रूप से दिल्ली से नोएडा आने वाली डग्गा मार बसों की संख्या अधिक है, जिन्हें बॉर्डर पर ही चेक किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों पर निरंतर नजर रखी जाएगी ताकि यातायात व्यवस्था बेहतर बनी रहे और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।