ब्रिटेन सरकार ने यौन अपराधियों के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए ‘केमिकल कास्ट्रेशन’ योजना शुरू की है, जिसमें दवाओं के ज़रिए उनकी यौन इच्छाएं दबाई जाएंगी। यह पहल पहले चरण में 20 जेलों में शुरू होगी। न्याय मंत्री शबाना महमूद ने बताया कि इससे अपराध की पुनरावृत्ति दर 60% तक घट सकती है, हालांकि यह तरीका हर अपराधी पर प्रभावी नहीं है। इस कदम का मकसद जेलों की गंभीर जगह की कमी को दूर करना है। सरकार ने अन्य उपायों में अच्छे व्यवहार पर जल्दी रिहाई, छोटी सजाओं

की जगह सामुदायिक दंड, और विदेशी अपराधियों को निर्वासित करने जैसे सुझाव भी दिए हैं। शबाना महमूद ने पिछली कंजर्वेटिव सरकार पर न्याय प्रणाली की अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कि अब 19वीं सदी के बाद सबसे बड़ा जेल विस्तार हो रहा है।