एनएफआईटीयू अध्यक्ष का जन्मदिन समारोह |

एनएफआईटीयू अध्यक्ष का जन्मदिन समारोह |

नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (एनएफआईटीयू) की पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी की ओर से मजदूर संगठन के अखिल भारतीय अध्यक्ष डॉ दीपक जायसवाल के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आसनसोल के नियामतपुर मोड़ में सामाजिक तरीके से केक काटा गया और मिठाई बांटी गई और इस दौरान एनएफआईटीयू के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष बुम्बा मुखर्जी और महासचिव ध्रुबज्योति मिश्रा ने किया.इनके अलावा मौके पर धीरज गिरी, पुरुलिया जिला प्रतिनिधि राजन बल, श्रमिक नेता अशोक कुमार, बब्लू माझी, जन्मजय महतो और कंचन सिन्हा सहित सैकड़ों सदस्य और समर्थक मौजूद थे। इस मौके पर बुम्बा मुखर्जी ने कहा कि डॉ. दीपक जयसवाल न केवल एक प्रभावशाली  नेतृत्वकर्ता हैं, बल्कि श्रमिकों की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने वाले प्रेरणास्रोत भी हैं। उनके जन्मदिवस पर आयोजित यह समारोह न केवल उनके प्रति सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह श्रमिक एकता और सामाजिक समर्पण के प्रति भी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *