आईपीएल 2025 में सबकी नजरें थीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर, जिन्हें फ्रेंचाइज़ी ने 27 करोड़ में खरीदा था। हालांकि, पंत बल्ले और कप्तानी दोनों से उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। 13 मैचों में उन्होंने सिर्फ 151 रन बनाए, औसत रहा 13.73। गुजरात टाइटंस के खिलाफ 22 मई को हुए मुकाबले में उन्होंने 6 गेंदों में 16 रन बनाए,

जिसमें दो शानदार छक्के शामिल थे। खासतौर पर कगिसो रबाडा की गेंद पर लगाया गया ‘नो-लुक सिक्स’ फैंस के बीच वायरल हो गया। हालांकि पंत के खराब फॉर्म का असर टीम पर भी पड़ा और लखनऊ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। अब उनकी कोशिश होगी कि 27 मई को आरसीबी के खिलाफ आखिरी मैच में अच्छा प्रदर्शन करें।