उपायुक्त ने राष्ट्रीय पथ निर्माण परियोजना NH 333A में जमीन अधिग्रहण वाले रैयतों को मुआवजा भुगतान को लेकर बैठक की उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला भू अर्जन कार्यालय अंतर्गत राष्ट्रीय सड़क निर्माण परियोजना में जमीन अधिग्रहण वाले रैयतों को लंबित मुआवजा भुगतान हेतु समीक्षा की गई। बैठक में NH 333A अंतर्गत शिमलोंग धरमपुर मोड़ पथ 06 जून तक 3 मौजा का 3D प्रकाशित करने तथा शेष 4 मौजा का 3D घोषणा हेतु NH डिवीजन देवघर को भेजने का निर्देश दिया गया। जिला भू अर्जन पदाधिकारी को 9.5 करोड़ भुगतान हेतु राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल देवघर को वाउचर भेजने का निर्देश दिया गया।

अंचल हिरणपुर अंतर्गत देवपुर एवं हिरणपुर खास का तथा अंचल लिट्टीपाड़ा के करियोडीह तथा रोडगो का बैठक कर रैयतों का समस्या समाधान करने का निर्देश दिया गया। शहरकोल प्यादापुर बायपास पथ के 4 मौजों का नोटिस निर्गत करने तथा अधिक से अधिक रैयतों का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार से छोटा मोहनपुर, टेसो हटिया रामपुर एवं NH 333A अंतर्गत संबंधित मौजों के संबंधित अंचलाधिकारी को यथाशीघ्र खेसरा सत्यापन कर भू अर्जन कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक,अंचलाधिकारी भागीरथ महतो एवं संबंधित अंचल के अंचल निरीक्षक व कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।