उद्योग विभाग झारखंड सरकार एवं झारखंड औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम द्वारा एमएसएमई के प्रदर्शन और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विश्व बैंक समर्थित रैंप कार्यक्रम के तहत आज गुरूवार को जिला उद्योग कार्यालय पाकुड़ परिसर में उद्यमिता पंजीकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य एमएसएमई को औपचारिक रूप देना, उद्यमिता पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाना और उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था। शिविर के दौरान 10 उद्यमियों ने ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाया, जिससे जिले में औपचारिक एमएसएमई इकाइयों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र पाकुड़ रविंद्र दास ने कहा कि शिविर का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के पंजीकरण को बढ़ावा देना और उद्यमिता को प्रोत्साहित करना।गौरतलब है कि एमएसएमई मंत्रालय द्वारा राज्य को रैंप कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 19 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिनमें से दो परियोजनाओं एमएसएमई औपचारिककरण और सुविधा केंद्रों की स्थापना को राज्य रैंप समिति ने मंजूरी दी थी। ईओडीबी मैनेजर को इन परियोजनाओं के जिला स्तरीय क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।