कैमूर-एबीवीपी के छात्रों ने कॉलेज में भ्र्ष्टाचार और कॉलेज के मनमानी के खिलाफ प्रिंसिपल का फूंका पुतला एसवीपी कॉलेज गेट पर जमकर किया नारे बाजी एंकर—: खबर कैमूर से है जहां भभुआ एबीवीपी के छात्रों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज के प्रिंसिपल का पुतला दहन किया, एवं जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए छात्रों की मांग थी कि 2023-27 के एससी- एसटी छात्र और छात्रों का नामांकन शुल्क वापस करना था वो अभी तक नहीं हुआ है, पूर्व में किए हुए आंदोलन का लिखित आश्वासन देने के बाद भी प्रिंसिपल ने न तो जवाब दिया है और न ही संबंधित अधिकारी को स्पष्टीकरण दिया,चार वर्षीय कोर्स के लिए अभी तक लाइब्रेरी में किताबें नहीं खरीदी गईं हैं. आज गुरुवार को भभुआ सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज के गेट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने भ्रष्टाचार व छात्रों को मिलने वाली मूलभूत सुविधा से वंचित को लेकर

पुतला दहन किया है, वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभय द्विवेदी ने बताया कि कॉलेज के अंदर व्यापक रूप से भ्रष्टाचार एवं कॉलेज के अंदर छात्रों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से वंचित है,महाविद्यालय में कमीशनखोरी एवं दलाली का अड्डा बन चुका है, इसको लेकर प्रिंसिपल का पुतला दहन किया गया है. जबकि कॉलेज के प्रिंसिपल एसपी शर्मा से फोन से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई बात नहीं है और जिनका नामांकन शुल्क का पैसा लिया गया था आवेदन मिलने के बाद उनको पुनः लौटाया जा रहा है,रही बात कार्यक्रम का विवरण एवं बिल वाउचर की बात तो आरटीआई के तहत मांगा जाएगा तो उन्हें दिया जाएगा,छात्रों का कहना था कि जब तक हमारी सभी मांगे और कॉलेज के छात्रों का सुविधा नहीं मिल जाती आंदोलन जारी रहेगा।