सरकार के सिस्टम को तार तार कर रहे सरकार के सरकारी कर्मी कैमूर में बिहार लघु उद्यमी योजना मे चयनित अभ्यर्थी से 15-20 हज़ार रुपय रिश्वत की मांग का ऑडियो इन दिनों कैमूर मे सोशल मिडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल आडिओ की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता। लेकिन वाइरल ऑडिओ उद्योग विभाग कैमूर से संबंधित बताया जाता है। वायरल ऑडिओ मे उद्योग विभाग मे तैनात विस्तार पदाधिकारी के सहयोगी का बताया जा रहा है। वायरल ऑडिओ के संबंध मे बसपा नेता सतीश यादव ने फेसबुक पर live आकर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया की प्रत्यक किस्त मे उद्योग विभाग द्वारा प्रत्येक लाभार्थी से दस से पंद्रह हज़ार वसूला जा रहा है। लोगों ने बताया कि उद्योग विभाग मे विस्तारक पदाधिकारी और उनके सहयोगी द्वारा वसूला जाता है पैसा। वायरल ऑडिओ मे एक उद्यमी से जाँच के नाम पर दस से पंद्रह

हज़ार की रकम मांगी जा रहीं है। दूसरी तरफ वायरल ऑडिओ की पुष्टि करने पर आरोपी विस्तारक पदाधिकारी ने ऑडिओ मे अपनी आवाज़ होने से स्पष्ट इंकार करते हुए कहा की मैं स्वयं अकेले योजना की जाँच करता हु। मेरे साथ कोई भी सहयोगी नहीं है। उद्यमी अरविंद राय नुआंव के जैतपुरा के रहने वाले है उद्यमी योजना में चयन हुआ था दो क़िस्त का पैसा भी मिल गया है स्थल पर जांच के लिए पहुँचा तो पाया कि मशीन पुरानी और छोटी है मशीन खरीदारी का बिल मांगा गया तो विभाग को अभी तक नहीं जमा किए विभाग उनके उपर कार्रवाई करेंगी। इस संबंध मे उद्योग विभाग कैमूर की जिला महाप्रबंधक हेमलता कुमारी ने बताया की मामला संज्ञान में आया है एक टीम गठित कर जाँच कराई जाएगी दोषी जो भी हो कार्रवाई होंगी। मामला जो भी हो जांच के बाद पता चलेगा कि कौन झूठा और कौन सच्चा है।