तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा शिल्पांचल – कोयलांचल के कद्दावर हिंदीभाषी नेता व केकेएससी के महासचिव सह जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह को पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ श्रमिक संगठन कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (केकेएससी ) के सदस्यों में उत्साह का माहौल है. जिसके बाद से ही उनके समर्थको के द्वारा विधायक हरेराम सिंह को बधाई देने का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम मे कुनुस्तोड़िया कोलियरी के दो नंबर पीट पर गुरुवार को कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (केकेएससी) की कुनुस्तोड़िया एरिया शाखा कमेटी की ओर से नवनियुक्त जिला चेयरमैन सह विधायक हरेराम सिंह के सम्मान मे एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें बड़ी संख्या में कोयला श्रमिक, स्थानीय महिला एवं पुरुष शामिल हुए। समारोह के दौरान संगठन के सदस्यों ने हरेराम सिंह का फूलों का विशाल हार पहनाकर जोरदार स्वागत और सम्मान किया। इस दौरान हरेराम सिंह ने कि यह आप सभी लोगों का आशीर्वाद

है जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें इस पद के काबिल समझा है। उन्होंने कुछ सोंच समझकर ही पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस का चैयरमैन बनाया है, इतनी बडी दायित्व दिया है इसको निभाना है और आने वाली विधानसभा चुनाव में जामुडिया विधानसभा में कोलियरी श्रमिकों की भूमिका बढने वाला है तथा इसके लिए सभी तैयार रहे। वही सभी उपस्थित लोगों ने उनके नेतृत्व में संगठन को और मज़बूत होने की उम्मीद जताई। इस मौके पर केकेएससी के कुनुस्तोड़िया कोलियरी शाखा सचिव संजय चौधरी,आसित मंडल,अंगिरानंद हरिजन, सत्येंद्र सिंह, कृपामय आचार्य जी, बालेश्वर मंडल, तृणमूल कांग्रेस अंचल सभापति जगन्नाथ सेठ, प्रधान बिनापानी बाउरी, मनंजय चटर्जी,राजू मुखर्जी, शिशिर मंडल, ईद मोहम्मद, मनोज मंडल खालिद अंसारी के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।