नावडीह प्रखंड के भेंडरा पंचायत में पहली बार पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा एक व्यापक ग्राहक संपर्क अभियान चलाया गया। इस विशेष पहल का उद्देश्य है — ग्रामीणों तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाना और ज़रूरतमंद व्यक्ति को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। यह विशेष बैंकिंग कैंप भेंडरा के लोहारकर्मी प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र में आयोजित किया गया, जहां ग्रामीणों की सुविधा और अधिकतम भागीदारी को ध्यान में रखते हुए आयोजन किया गया। अभियान के अंतर्गत, बैंक अधिकारियों की टीम गांव मे न केवल नए बैंक खाते खोल रही है, बल्कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लोगों को व्यापार के लिए आसान व रियायती दर पर लोन भी मुहैया करा रही है।

यह पहल खासतौर पर उन ग्रामीणों के लिए है जो पूंजी के अभाव में अपने हुनर को व्यवसाय का रूप नहीं दे पा रहे । Punjab National Bank के पदाधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ एक बैंकिंग कैंपेन नहीं, बल्कि ग्रामीण आत्मनिर्भरता की ओर उठाया गया ठोस कदम है। वही पंचायत के मुखिया ने कहा “पहली बार हमारे गांव में इस तरह का बैंकिंग अभियान हुआ है, जिससे आम लोगों को काफी राहत मिले गी। इस अभियान में बैंक के प्रबंधक आदित्य कुमार, उप प्रबंधक अजय कुमार, बिनय कुमार, अभिषेक कुमार और सुजीत नायक शामिल रहे, जिन्होंने लोगों को बैंकिंग सेवाओं की जानकारी दी और योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया