
गोवा में अचानक हुई बेहिसाब बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ जगहों पर नालों की सफाई न होने से जलभराव ने हालात और बिगाड़ दिए। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक व्यक्ति को स्कूटी समेत बहते हुए देखा गया। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने समय रहते बचाव किया। वहीं कुछ इलाकों में महिलाएं भी पानी से जूझती नज़र आईं। स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और बारिश की चेतावनी दी है।