
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-145 के पास तेज आंधी और तूफान के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बुधवार शाम आई तेज हवाओं में प्राधिकरण का भारी-भरकम साइन बोर्ड सड़क पर आ गिरा। इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया। गनीमत रही कि उस समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। तेज हवाओं और बारिश की वजह से नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे भी गिरने की खबरें सामने आई हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन ऐसी संरचनाओं की समय-समय पर जांच करे, ताकि भविष्य में जानमाल की हानि न हो।