
जिला कांग्रेस कार्यलय पाकुड़ में जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार की अध्यक्षता में देश के पूर्व प्रधानमंत्री, आधुनिक भारत के निर्माता स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई । जिला अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के फोटो पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश को पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी ने एक दिशा दिया है, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत को एक दिशा देने का कार्य किया तो ग्राम पंचायत को सक्षम ओर विकास के क्षेत्र आगे लाने के लिए पंचायती राज का गठन किया। शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम बदलाव कर प्रगति की ओर ले गये । युवाओं को सशक्त बनाने के लिए भी अपने कार्यकाल में अनेकों कार्य किया है जिसे देश आज भी याद करता है। स्व राजीव गांधी ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिया हम उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुला नहीं सकते। मौके पर पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मानसरूल हक, हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम, मिथुन मरांडी, नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष अमरापड़ा मो पप्पू सहित अन्य उपस्थित थे।