
अब लीजिए मजा जायकेदार स्नैक्स और काफी का । जी हां धनबाद के मनई टांड़ में खुल गया फ्लेवर एंड कैफे नाम से छोटा ही सही लेकिन अत्याधुनिक सुविधाओं और शुद्ध देशी लजीज व्यंजनों से लैस एक छोटा सा रेस्टोरेंट , वो भी शुद्धता और एक कोलोमीटर के दायरे तक होम डिलीवरी फ्री सेवा के साथ तो फिर देर किस बात की आज ही पधारें या ऑनलाइन ऑर्डर करे आपका अपना जो घर की कमी महसूस न होने दे फ्लेवर एंड कैफे आपके अपने शर धनबाद में।