रामगढ़ जिले के सीसीएल रजरप्पा भुचुंगडीह स्थित अवैध कोयला मुहानों में लगभग दो महीनों से लगी आग नें अब अपना विकराल रूप दिखाते हुए इंसानी जीवन को भी लीलना शुरू कर दिया है।हालांकि जिला प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन नें मामले के संज्ञान में आते ही आग को बुझाने का लगातार प्रयाश हो रहा है पर अबतक उसमे सफलता नही मिल पाई है।मामले को लेकर ग्रामीण और भी गंभीर हो गए हैं जब मंगलवार को आग को पानी के पाइप से बुझाने की ड्यूटी में लगे एक ठेका मजदूर असमय ही काल के गाल में समा गया भू-धसान होने से आग नें उसे जिंदा ही अपने आगोश में ले लिया जिसके शव का अबतक पता नही चल पाया हैं।इधर घटना की सूचना मिलते

ही उपायुक्त पहुँचे और घटना स्थल का जायजा लेते हुए लोगों से कहा की हम हवा,हवाई बात नही करेंगे पर मृतक के परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत सभी लाभ दिए जाएंगे।इधर बुधवार सवेरे से घटना स्थल पर जिला प्रशासन,सीसीएल प्रबंधन,एसडीआरएफ की टीम सहित सैकड़ों ग्रामीण आक्रोश धारण किये मौजूद थे।ग्रामीणों का कहना हैं की हमसब भय से ब्याप्त हैं कि आखिर इस आग नें पेड़,पौधे,वन्यजीव के साथ अब इंसानी जीवन को भी निगलना शुरू कर दिया हैं।स्थानीय लोगों का कहना है की अब तो हमे डर लगने लगा है की पता नही किस पल किसके पैर के नीचे से जमीन धस जाए असमय ही अनहोनी का शिकार हो जाये।