जामुड़िया विधानसभा के एक नंबर ब्लॉक स्थित एक निजी हॉल में तृणमूल छात्र परिषद और युवा तृणमूल कांग्रेस की तरफ से इस साल माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में बेहतरीन नतीजे लाने वाले छात्रों के सम्मान मे सम्मानित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों द्वारा मेधावी छात्रों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दीं गई।इस कार्यक्रम में युवा तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पार्थ देवासी, विधायक प्रतिनिधि एवं युवा तृणमूल जिला महासचिव प्रेमपाल सिंह, तृणमूल छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष अभिनव मुखर्जी, बोरो चेयरमैन शेख शानदार, जामुड़िया ब्लॉक एक अध्यक्ष सुब्रत अधिकारी के अलावा पार्षद अब्दुल हाउस, श्रावणी मंडल, वंदना रुईदास, महिला ब्लॉक एक के सभा नेत्री राखी कर्मकार, पार्षद भोला हेला सहित इस वार्ड के तमाम वार्ड अध्यक्ष और तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे.इस मौके पर प्रेमपाल सिंह ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि इस इलाके से इतने मेधावी विद्यार्थियों को आज सम्मानित

किया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिक्षा के विकास के लिए काफी कुछ किया है और इसी का नतीजा है कि हर साल माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में बच्चे इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों की हौसला अफजाई होती है और इस कार्यक्रम के आयोजन से जो भी लोग जुड़े हुए हैं उन सब की तारीफ करते हुए कहा कि इसी तरह से हमें अपनी आने वाली पीढ़ी का मनोबल बढ़ाना है।युवा हमारे देश का भविष्य हैं इनकी मेहनत, समर्पण सभी छात्रों के लिए प्रेरणास्त्रोत है।