बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर चर्चा में हैं—इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उनके आउटफिट के चलते। ‘ओ एजेंटे सीक्रेटो’ की स्क्रीनिंग में शामिल होने पहुंचीं उर्वशी ने एक ब्लैक सिल्की सैटिन गाउन पहना, लेकिन रेड कार्पेट पर पोज़ करते समय आर्मपिट के पास ड्रेस में छेद दिखाई दिया। नेटिज़न्स ने इसे वॉर्डरोब मालफंक्शन बताया और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।

कुछ ने कहा ये जानबूझकर किया गया होगा, जबकि कुछ ने उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “अब तो फटे कपड़े भी पहन रही हैं,” तो एक अन्य ने कहा, “कम से कम छिपाने की कोशिश तो करतीं।” डाइट सब्या जैसे फैशन पेज ने भी इस वीडियो को व्यंग्यात्मक अंदाज़ में शेयर किया। ये उर्वशी की कान्स रेड कार्पेट पर दूसरी मौजूदगी थी, इससे पहले वो चमकीले तोते वाले आउटफिट को लेकर भी चर्चा में थीं।