
सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही। सुबह 9:35 पर बीएसई सेंसेक्स 16.42 अंक गिरकर 82,314.17 पर था, जबकि निफ्टी 12.4 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 25,032.20 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी बैंक 85.55 अंक चढ़कर 55,440.45 पर पहुंच गया। आज निवेशकों की नजर एंबर एंटरप्राइजेज, अशोक लीलैंड, बीएचईएल, डॉ. रेड्डीज, कोल इंडिया जैसे शेयरों पर है। शुरुआती कारोबार में ग्रेफाइट, एचईजी, और डेल्हीवेरी टॉप गेनर रहे, जबकि हेरिटेज फूड्स, क्रेडिटएसीसी में गिरावट दिखी। आज DLF, गुजरात गैस, IRB, फाइजर, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च समेत कई कंपनियों के वित्तीय नतीजे आएंगे। एशिया-प्रशांत बाजारों में आज गिरावट रही। अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग Aaa से Aa1 होने और चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़ों के चलते निवेशकों में चिंता बढ़ी। हैंग सेंग, निक्केई, कोस्पी, और ASX 200 सभी में गिरावट दर्ज की गई।