
मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का सेना को लेकर दिया गया बयान सियासी तूफान बन गया है। जबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान देवड़ा ने कहा था कि देश की सेना और सैनिक पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने भोपाल स्थित देवड़ा के सरकारी बंगले पर प्रदर्शन किया और उनका चेहरा काला करने की कोशिश की। पुलिस ने समय रहते उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस लगातार देवड़ा के इस्तीफे की मांग कर रही है। डिप्टी सीएम ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। मैंने सिर्फ सेना के पराक्रम की सराहना की थी। इससे पहले मंत्री विजय शाह के बयान पर भी विवाद हुआ था। विपक्ष सरकार पर सेना के राजनीतिक इस्तेमाल का आरोप लगा रहा है। मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।