
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद रविवार को अहमदाबाद में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली गई, जिसका नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “देश के बहादुर सैनिकों ने अपनी वीरता से ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के खात्मे का प्रतीक बना दिया है।” यह यात्रा गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित हुई। भाजपा ने इस ऐतिहासिक ऑपरेशन के सम्मान में 13 से 23 मई तक ‘तिरंगा यात्रा’ चलाने की घोषणा की है। यह पहल पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में हुई सैन्य कार्रवाई की सफलता को रेखांकित करती है, जिसमें करीब 100 आतंकवादियों को ढेर किया गया। इस अभियान के तहत भाजपा देशभर में नागरिकों को ऑपरेशन सिंदूर के महत्व से जोड़ रही है। पार्टी के कई बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। यह यात्रा देशभक्ति और सैन्य सम्मान का प्रतीक बनकर सामने आई है।