अब कैमूर में 24×7 कंट्रोल रूम, आपात सूचना पर फौरन पहुंचेगी पुलिस 

अब कैमूर में 24×7 कंट्रोल रूम, आपात सूचना पर फौरन पहुंचेगी पुलिस 

कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ में शुरू हुआ जिला पुलिस कंट्रोम रूम अब जनता को नहीं होगी कोई परेशानी आपके एक कॉल से तत्काल पहुँच जायेगी पुलिस, पटना पुलिस मुख्यालय के आदेश पर आज कैमूर एसपी ने जिला पुलिस कंट्रोल रूम का संचालन किया।अपराध,सड़क दुर्घटना,अगलगी सहित किसी प्रकार के सूचना कंट्रोल रूम के लैंडलाइन और मोबाईल नम्बर पर दे सकते है।जिला पुलिस कंट्रोल रूम का लैंडलाइन नम्बर 06189-224312 और मोबाईल नम्बर 6299858644 पर 24 घण्टे सम्पर्क कर सूचना दे सकते है।

वही कैमूर एसपी हरि मोहन शुक्ला ने बताया कि आज भभुआ में बिहार डीजीपी के आदेश पर जिला पुलिस कंट्रोल रूम का शुरुआत किया गया जो 24 घण्टे और सप्ताह के सभी दिन कार्य करेगा, कंट्रोल रूम में 24 घण्टे पुलिस बल की तैनाती रहेगी एक सूचना पर तत्काल पुलिस पहुँच कर कार्रवाई करेगी।जनता को किसी प्रकार के समस्या होने पर तत्काल कंट्रोल रूम से सम्पर्क कर सूचना दे सकते है।घटना अपराध से जुड़ी हो या किसी प्रकार के हर मदद करने को कैमूर पुलिस ततपर है।जैसे पहले आप एसपी के गोपनीय में कोई सूचना देते थे अब आप कंट्रोल रूम में देंगे।कोई बड़ी या छोटी घटना का सूचना कण्ट्रोल रूम को दे सकते है,पुलिस तत्काल पहुँचेगी अगर ज्यादा पुलिस बल की जरूरत पड़ी तो पुलिस लाईन से बल को भेजा जायेगा। किसी कोमिनल मामला हो या आगजनी या सड़क दुर्घटना हो तो तत्काल कण्ट्रोल रूम को कॉल करे या कण्ट्रोल रूम के व्हाट्सएप मोबाईल नम्बर पर सूचना दे सकते है।जिले में कही की भी सूचना दे सकते है तत्काल मदद मिलेगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *