हम पर कितना भी लांछन लगाओ सहारा का भुगतान करवा कर ही दम लेंगे _नागेंद्र कुशवाहा। आज दिनांक 19 मई विश्व भारतीय जनसेवा संस्थान के राष्ट्रीय सचिव नगेंद्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि कुछ लोग जो सहारा का चमचई कर रहे हैं हमारे संस्था विश्व भारतीय जनसेवा संस्थान पर आरोप लगा रहे हैं कि ये संस्था पैसे की उगाही में

लगी हुई है ये आरोप लगाने वाले कुछ राजनीतिक लोग कुछ सहारा इण्डिया के चमचा लोग हैं उनसे बस इतना कहना है कि कुछ भी आरोप लगाओ मेरा संस्था भुगतान करवा कर ही दम लेगा।