बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी निजी जिंदगी की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे अपनी बहन शाहीन भट्ट के बॉयफ्रेंड इशान मेहरा के साथ पूल में मस्ती करती नजर आईं। रेड मोनॉकिनी में आलिया बेहद खुश दिखाई दे रही हैं और इशान के कंधे पर हाथ रखते हुए मुस्कुरा रही हैं। आलिया ने इस तस्वीर को कैप्शन दिया – “खूबसूरत सोमवार और साथ में पूल बूट कैंप, पावर्ड बाय इशान मेहरा।”

तस्वीर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आने लगे। फैंस ने पूछा – “रणबीर कहां हैं?” तो किसी ने लिखा – “शाहीन कहां हैं?” बता दें, इशान एक पूर्व इंटरनेशनल स्विमर और फिटनेस एंथूजियास्ट हैं और हाल ही में शाहीन भट्ट ने उनके साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया है।