बीते उपचुनाव में कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा की सीट सबसे हॉट सीट मानी गई थी जहां राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे को हराकर अशोक सिंह भाजपा से विधायक बने अशोक सिंह ने कहा कि इनका सिर्फ काम यही है तो यह करेंगे क्या इनको देश से क्या लेना देना अगर आप इनके नेताओं के बयान को देखिएगा प्रदेश अध्यक्ष से लेकर,तेजस्वी यादव जी,लालू यादव जी इनका बयान बराबर पाकिस्तान के पक्ष में रहता है यह खाते हिंदुस्तान में रहते हिंदुस्तान में राजनीति करते हिंदुस्तान में इनको हिंदुस्तान के लोगों का वोट चाहिए लेकिन यह चिंता करते हैं पाकिस्तान की सवाल ….. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा था उन्हें यकीन नहीं है कि इंडिया ब्लॉक अभी भी बरकरार है,भाजपा को अत्यंत संगठित बताया था। रामगढ़ से भाजपा विधायक अशोक सिंह ने कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहूंगा चिदंबरम साहब को उनको समझ आई भले देर से समझ आई देखिए एनडीए जिस तरह से संगठित है अटल जी के नेतृत्व में जब से एनडीए बना,एनडीए के छोटे दल हों या बड़े दल हो जिस तरह से

बीजेपी सम्मान देती है उसका प्रतिफल है कि भले एनडीए के दल अनेक है लेकिन मुद्दों पर,डेवलपमेंट पर,राष्ट्र के लिए सब एक हैं जहां तक इंडिया ब्लॉक का सवाल है तो टुकड़े-टुकड़े गैंग का एक संगठन है कौन कब कहां से क्या बोलेगा,क्या करेगा इसका कोई ठिकाना नहीं है एक तरह से कहा जाए तो टुकड़े-टुकड़े गैंग को इकट्ठा करके यह ब्लॉक बनाया गया जो कभी भी इकट्ठा रहने वाला नहीं है सब अपने स्वार्थ में है ममता दीदी कुछ बोलेंगी,तेजस्वी जी कुछ बोलेंगे,अखिलेश जी कुछ बोलेंगे इनके पास ना कोई विजन है ना राष्ट्र की चिंता है ना राष्ट्र के लोगों की चिंता है।