
अमेरिका के उत्तरी ओहायो स्थित फ्रेमोंट में रविवार शाम एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें दो पैदल यात्रियों की मौत हो गई और कम से कम एक व्यक्ति लापता है। यह हादसा शाम करीब 7 बजे माइल्स न्यूटन ब्रिज के पास हुआ। फ्रेमोंट के मेयर डैनी सांचेज़ ने दो मौतों की पुष्टि की है, जबकि लापता व्यक्ति की तलाश सैंडुस्की नदी में आपातकालीन दल द्वारा जारी है। फ्रेमोंट पुलिस ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर बताया कि एहतियात के तौर पर पुल को बंद कर दिया गया है और लोगों से क्षेत्र से दूर रहने की अपील की गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि अमेरिका में पहले भी ऐसे रेल हादसे हो चुके हैं। 2014 में अरकंसास में दो मालगाड़ियों की टक्कर से 3 लोगों की जान चली गई थी। उस हादसे का कारण सिग्नल सिस्टम की विफलता था।