धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में मौजूद सुरक्षा इंतजामों का जायज़ा लिया और अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली। मंत्री ने स्पष्ट किया कि मरीजों की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अस्पताल प्रबंधन को सुरक्षा मानकों में कोई ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री के दौरे के दौरान मरीजों और तीमारदारों से भी बातचीत की गई, जिससे ज़मीनी समस्याओं की जानकारी मिली। अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि CCTV, गार्ड्स और इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम को और बेहतर किया जाए। इस निरीक्षण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता एक सकारात्मक संदेश दे रही है कि अब स्वास्थ्य सेवाओं में न सिर्फ इलाज बल्कि सुरक्षा भी प्राथमिकता में शामिल है।