हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। सामान्य परिवार से आने वाली ज्योति के पिता कारपेंटर हैं। दिल्ली में 20 हजार रुपये की नौकरी करते हुए कोरोना लॉकडाउन में वह बेरोजगार हो गईं। इसके बाद ज्योति ने यूट्यूबर बनने का फैसला किया। इसी दौरान उनकी मुलाकात पाकिस्तान के दानिश से हुई, जिसने 2023 में वीजा दिलाने में मदद की। दानिश ने पाकिस्तान में ज्योति के लिए पांच सितारा होटल और वीआईपी सुविधाएं उपलब्ध कराईं।

ज्योति ने पाकिस्तान के अलावा चीन, नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और भूटान जैसे देशों की यात्रा की, जहां उन्हें भी विशेष सुविधा मिली। दानिश पर भारत सरकार ने पहले ही जासूसी के आरोप लगाकर देश निकाला किया था। अब ज्योति पर भी इसी तरह के आरोप हैं और वह जेल में बंद हैं।