
रायबरेली के डलमऊ-जगतपुर मार्ग पर झरहा जाने वाली सड़क के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार का आरोप सामने आया है। स्थानीय ग्रामीणों ने ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों पर मिलीभगत से घटिया निर्माण कराने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क में निम्न गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे कुछ ही दिनों में सड़क टूटने लगेगी। विरोध में ग्रामीणों ने खुद अपने हाथों से सड़क उखाड़कर उसका वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोक दिया और मांग की कि कार्य को दोबारा गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए। यह मामला पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आता है, लेकिन अब तक किसी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा नहीं लिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर धरना देंगे।