नोएडा सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसायटी में भीषण गर्मी के बीच बिजली गायब होने से हाहाकार मच गया। बिजली कटौती के कारण लोग घंटों से परेशान थे, जिसके बाद वे मजबूर होकर सड़क पर उतर आए। सोसायटी के गेट के बाहर लोगों ने जाम लगा दिया और बिल्डर व बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। गर्मी और उमस

के कारण हालात बेहद खराब हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और निवासियों को समझाकर जाम हटवाया। बिजली विभाग का कहना है कि तकनीकी खराबी के कारण सप्लाई बाधित हुई थी, जल्द ही व्यवस्था सामान्य कर दी जाएगी। लोगों की मांग है कि बार-बार की इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए।