धनबाद जिले के गोमो रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने और अनाधिकृत रूप से भीड़ लगाने के आरोप में रेल प्रशासन ने लगभग एक दर्जन सब्जी विक्रेता महिलाओं पर रेलवे अधिनियम के तहत 100 रुपये का जुर्माना लगाया। मामले की जानकारी मिलते ही डुमरी के विधायक जयराम महतो मौके पर पहुंचे और आरपीएफ अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने सभी प्रभावित विक्रेताओं का जुर्माना अपने निजी खर्च से भर दिया।

कुल 17 महिलाओं पर लगे 1700 रुपये के जुर्माने का भुगतान विधायक जयराम महतो ने स्वयं किया। इस मौके पर विधायक महतो ने कहा कि वे रेलवे के नियमों का सम्मान करते हैं, लेकिन इन गरीब सब्जी विक्रेताओं की मजबूरी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसलिए मानवता के नाते उन्होंने यह कदम उठाया।