शहर के मधपाड़ा में एक आइ डी डब्ल्यू के पाकुड़ जिला शाखा की 9 वीं बैठक कामरेड मुकूल भट्टाचार्य की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में लगभग ढाई सौ महिलाओं ने भाग लिया। इस बैठक को मुख्य रूप से झारखंड राज्य स्टेट कमिटी प्रेसीडेंट शिवानी पाल, सचिव बीना लिंडा, माया लायेक, फूलमनी हांसदा ने संबोधित किया। इस आशय की जानकारी सीपीआईएम, पाकुड़ के जिला सचिव देवाशीष दत्ता ने दी।
Posted inJharkhand
मधपाड़ा में AIDWA की जिला बैठक, महिला अधिकारों पर हुआ मंथन |
