
झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेषनाथ सिंह के निर्देश पर प्रभारी सचिव विशाल मांझी की उपस्थिति में मंडलकारा में जेल अदालत सह मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान न्यायिक पदाधिकारी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने को लेकर कानूनी जानकारी बंदियों को दी गई। बंदियों के हित में मुफ्त कानूनी लाभ लेने व प्राधिकार से निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त को लेकर कई बिंदु पर चर्चा करते हुए जानकारी दी गई। साथ ही जेल में मेडिकल कैंप लगाया गया, मेडिकल कैंप में चिकित्सक द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान जेल में बंदियों को मिल रहे स्वरोजगार प्रशिक्षण के तहत कौशल विकास कार्यशाला का दौरा अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सचिव विशाल मांझी द्वारा की गई।मौके पर न्यायिक पदाधिकारी समेत जेलर दिलीप कुमार, चिकित्सक पदाधिकारी एस के झा, आशीष हेंब्रम, अनुपा मुंडा, कोर्ट कर्मी संतोष मरांडी, अर्जुन मंडल, जितेंद्र कुमार, सरजू हेंब्रम, कृष्णा कुमार उपस्थित रहे।