बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर चर्चा में हैं—but इस बार किसी बयान या दरबार के लिए नहीं, बल्कि चाय के लिए। खजुराहो स्थित त्रिलोकर धाम में बाबा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो खुद ज़मीन पर बैठकर लकड़ी के चूल्हे पर चाय बनाते नजर आ रहे हैं। जब उन्हें गैस से बनी चाय ऑफर की गई, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा—’रसोई गैस से बनी चाय से स्वाद नहीं रहता और गैस बनती है’, और फिर ठहाका लगा दिया। बाबा का यह देसी अंदाज सोशल मीडिया

पर खूब वायरल हो रहा है। चूल्हे पर चाय बनाते हुए बाबा कहते दिखे—‘यह चाय है, इसे भक्ति से बनाया गया है।’ बाबा बागेश्वर अक्सर अपने अनोखे बयानों और अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।