दुकानों की जांच के दौरान दवाइयों की उपलब्धता, ग्राहकों से दवाइयों की ली जा रही कीमत, उचित दर पर बिक्री की जानकारी ली गई और दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिया गया। मौके पर एसडीओ साइमन मरांडी ने दुकानों को मेंटेन किए जाने, नारकोटिक्स की दवा बिना डॉक्टर पर्ची के नहीं देने, एक्सपायरी दवा को साइड करने का निर्देश दिया। डाक्टर के के सिंह ने बताया की दवा दुकानों के लाइसेंस, प्रतिबंधित दवा की जांच व रजिस्टर अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया साथ ही प्रतिबंधित दवा के डॉक्टर की पर्ची के बिना नहीं देने का निर्देश दिया । साथ ही गुटका पान दुकान पर भी जांच किए गए। पान दुकान में तंबाकू से संबंधित नशीली पदार्थ रखने वाले दुकानदारों पर ₹200 का जुर्माना लगाया गया स्टॉक रजिस्टर का मिलान करना आदि किया गया मौके पर एसडीपीओ दयानंद आजाद, नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज दास, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेंब्रम, एमओआईसी डॉक्टर गुफरान,चंदन साहा व अन्य मौजुद थे।
Posted inJharkhand
उपायुक्त के निर्देश पर दवा दुकानों की औचक जांच की गई
