बड़ी ख़बर मणिपुर से आ रही है – जहां भारतीय सेना ने उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों का एक बड़ा जखीरा और भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई सीमावर्ती इलाके में की गई, जहां छिपाकर रखे गए हथियारों की जानकारी मिलने पर सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में अत्याधुनिक राइफलें, कारतूस, ग्रेनेड और संचार उपकरण मिले हैं। इतना ही नहीं, मौके से बड़ी मात्रा में नकदी भी बरामद की गई है, जो उग्रवादी गतिविधियों में इस्तेमाल

होने की आशंका है। सेना की इस सफलता को नॉर्थ-ईस्ट में उग्रवाद के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है और सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।