
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कोखराज थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर बस रुकी थी, तभी कुछ बदमाशों ने एक व्यापारी का 20 लाख रुपये से भरा बैग चुरा लिया। भागते समय बैग सड़क पर गिर गया और नोट बिखर गए। ये नज़ारा देख सड़क पर मौजूद लोग नोट बटोरने में जुट गए। कुछ ने दौड़कर, कुछ ने बाइक से पहुंचकर लूट में हिस्सा लिया। पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब बड़ा सवाल ये है कि जहां बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, वहीं आम लोग भी बिना हिचक चोरी के नोट लूटते नजर आए। क्या ये समाज का गिरता हुआ चरित्र नहीं दिखाता?