
झांसी में बस माफिया का आतंक एक बार फिर सामने आया है। स्टेशन रोड स्थित बेतवा क्लब के पास गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को ऑटो चालकों ने बस माफिया के हवाले कर दिया। विरोध करने पर यात्रियों के साथ मारपीट की गई और जबरन मनमाना किराया वसूला गया। बताया जा रहा है कि यह गिरोह रात 12 बजे के बाद सक्रिय होता है। हैरानी की बात यह है कि यह मामला आरटीओ विभाग के संज्ञान में होने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध बस ऑपरेटरों को विभाग का संरक्षण प्राप्त है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या झांसी में यात्री अब सुरक्षित नहीं हैं? और कब तक यह माफिया आम जनता को यूं ही शोषित करता रहेगा?