जिला मुख्यालय के छोटी अलिगंज में नव स्थापित राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में पहला वैशाख से प्रारंभ हुआ नगर संकीर्तन, धूलट का समापन धूमधाम से किया गया। लगातार एक माह से चल रहे संकीर्तन में छोटी अलिगंज, तलवाडांगा व आसपास के इलाके से भक्त समूह नगर संकीर्तन में भाग ले रहे थे। इस नगर संकीर्तन का आयोजन वार्ड नंबर तीन के पूर्व वार्ड पार्षद अजय रविदास ने किया था । इस संबंध में अजय ने बताया कि आज संकीर्तन का समापन दिवस है जिसे धूलट कहा जाता है। आज समापन दिवस पर

नगर संकीर्तन मंडली के द्वारा पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया जाएगा। संकीर्तन मंडली में सचिन कर्मकार, मंटू भास्कर, प्रदीप सरकार, लखपति ठाकुर, निखील मंडल, भोला साह, कोपी रविदास, मानसी सरकार, रीता रविदास, आनंद सरकार, अधीर सरकार, पारूल सरकार, सूरत मंडल शामिल थे।