जी हां दांत और आंत अच्छी सेहत के प्रतीक होतें हैं। और आजकल क्या बच्चे क्या बूढ़े और क्या जवान लापरवाही ने सभी के दांत को कमजोर कर रखा है इसी बात को ध्यान में रखते हुए झरिया मारवाड़ी युवा मंच समृद्धि शाखा ने झरिया के लाल बाजार स्थित यशोमती श्री विद्या निकेतन में आज एक निःशुल्क दांत जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें न सिर्फ विद्यालय के बच्चों,अभिभावकों अपितु कोई भी व्यक्ति चाहे महिला हो, पुरुष हो या बच्चे हो मुफ्त में अपनी दांतों की जांच करवा सकते हैं इसकी प्रचार प्रसार

भी की गई थी। मुख्य अतिथि जयप्रकाश दिवालिया जी ने इसे समाज सेवा के क्षेत्र में किए जाने वाला सकारात्मक कार्य बताया तो समृद्धि शाखा की अध्यक्ष जया जी ने भी आगे ऐसे कार्य करते रहने में अपनी दिलचस्पी दिखाई। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट झरिया से।