नवादा : कहते हैं कि मेहनत बेकार नहीं जाती,जिसने मेहनत और लगन से जो कुछ किया उन्हें सफलता अवश्य मिलती है। आप सच्ची लगन और मेहनत करेंगे तो आपकी सफलता शोर मचाने पर मजबूर कर देगी । ऐसा हीं सफलता नवादा की हिसुआ नगर परिषद के कंचन बाग निवासी दो सगी बहनों ने पायी है। हिसुआ के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ॰ रवि निवासी की दोनों बेटियां दुर्गेश नंदनी 96% अंक एवं नवनंदनी 94% अंक 12वीं की सीबीएसई परीक्षा में प्राप्तांक लाकर अपने परिवार ,स्कूल और नवादा जिले का मान बढ़ाया है। इसकी लगातार सफलता पर इनके परिजन एवं जिले के लोग गौरवांवित हैं। परिजनों और सगे संबंधियों द्वारा मेधावी बेटियों को मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामना दिया वहीं निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। सीबीएसई ने ज्योंहीं इंटरनेट पर बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम लोड किया वैसे हीं हिसुआ में खुशी का माहौल हो गया।

डॉ॰ रवि निवासी की बड़ी बेटी दुर्गेश नंदनी ने 10वीं(मैट्रिक) परीक्षा में भी 97% प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉप किया था वहीं दूसरी पुत्री नवनंदनी ने 94% हीं अंक लाकर जिले में टॉप टेन में शामिल रही। इस बार 12वीं में भी बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए दुर्गेश नंदनी ने 96% और नवनंदनी पुनः 94% अंक लाकर अपने शिक्षा का लोहा मनवाया है। दोनों ने आगे नीट की परीक्षा पास कर डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर किया है। बच्चियों ने कहा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा ग्रहण करते हुए ऑन लाईन एलेन की क्लास कर रही थी। इनके सफलता में मां विनती देवी ,पिता डॉ॰ रवि निवास ,मामा विनय कुमार ,काजू कुमार का पुरा -पुरा योगदान रहा। इनकी सफलता पर मॉडर्न ग्रुप के निदेशक डॉ॰ अनुज सिंह एवं विद्यालय के शिक्षकों ने भी खुशी जताते हुए शुभकामना दिया है।