
अज़हर इस्लाम ने आश्रय विहीन वृद्ध महिला को नया आवास व बिजली मुहैया कराया समाज सेवा के प्रति संकल्पित समाजसेवी अजहर इस्लाम ने मानवता का नज़ीर पेश करते हुए मनीरामपुर पंचायत की एक आश्रय विहीन बुज़ुर्ग महिला को निजी खर्च पर नया मकान व बिजली सुविधा उपलब्ध कराई। उक्त महिला की मुफलिसी की जानकारी मिलते ही उन्होंने न सिर्फ महिला के लिए पक्का घर बनवाया, बल्कि बिजली कनेक्शन भी दिलवाया। इसके साथ ही बुज़ुर्ग महिला को एक मोबाइल फोन भी भेंट किया ताकि उन्हें किसी ज़रूरत के लिए बार बार बाहर न जाना पड़े। इस नेक कार्य को लेकर अजहर इस्लाम ने कहा कि यह उपकार नहीं, बल्कि कर्तव्य का एक छोटा सा हिस्सा है व हर जरूरतमंद तक मदद पहुँचे यही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से सहयोग और आशीर्वाद बनाए रखने की अपील भी की। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए अजहर इस्लाम को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि ऐसे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।