जिला मे परिवहन एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने, सड़क दुर्घटना को रोकने एवं वाहन को प्रशासन द्वारा निर्देशित स्थल पर पार्क करने के उद्देश्य से उपायुक्त के आदेशानुसार व जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों जांच अभियान चलाया गया।जांच के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ विभागीय कर्मी के द्वारा सड़क पर नो पार्किंग जोन मे वाहन पार्क करने, वाहनों का आर०सी० बुक, फिटनेस, प्रदूषण एवं ड्राइविंग लाइसेंस, ड्रंक एंड ड्राइव करने, हेलमेट का उपयोग ना करने एवं व्यवसायिक वाहनों पर लगाए जाने वाले रिफ्लेक्टिव टेप की भी जांच की गई।जांच के दौरान चार पहिया वाहनों सहित अन्य 20 से 30 छोटे एवं बड़े वाहनों की जांच की गई जिसमें 02 वाहनों में नो पार्किंग मे वाहन पार्क करने, 13 दो पहिया वाहनों के द्वारा हेलमेट नहीं लगाने, वाहन से सम्बंधित जरुरी कागजात अधूरे

रखने, नियमो का उलंघन करने के एवज में चालकों से जुर्माने की वसूली की गई जिसमे लगभग कुल 23 वाहनों से 23650 रूपये जुर्माना वसूल किया गया साथ ही टोइंग व्हीकल के द्वारा गलत जगह बार बार अपने वाहनों को पार्किंग करने की स्थिति में वाहनों को उठाकर ले जाने एवं पाकुड़ नगर थाना में जप्त करने के साथ अन्य आवश्यक कठोर कार्रवाई करने को लेकर भी वाहन चलाको को हिदायत दिया गया एवं वाहन चालको से वाहन चलाते समय रोड सेफ्टी के नियमो के पालन करने की अपील की गई। जिन वाहनों का परमिट, बीमा, फिटनेस, प्रदुषण, रिफ्लेक्टिव टेप लगा हुआ नहीं मिलेगा व वाहनों पर अल्टरेशन करने, ओवरलोड वाहनों का परिवहन करने वाले वाहनों को पकडे जाने पर कठोर कार्रवाई के साथ परिवहन विभाग के नियम संगत चक्रवृद्धि ब्याज के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।