
कैमूर जिले के सिरबिट गांव मे भाजपा के प्रदेश मंत्री वेदव्यास चौबे की बिटिया के अन्नप्राशन कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार रितेश पाण्डेय, कल्लू, राकेश मिश्रा,काजल राघवानी, डीम्पल सिंह, अनुपमा यादव सहित दर्जनों भोजपुरी कलाकारों ने पूरी रात समा बांधी। वही काफी संख्या मे लोगो ने इस कार्यक्रम में शिरकत किया।मंच से भारत माता की जयघोष करते हुए कलाकार ने देश के वीर सपूतों को याद किया। वही जब मनोज तिवारी ने दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए देश भक्ति गीत रितेश पाण्डेय, कल्लू और राकेश मिश्रा के साथ गाया तो पूरी महफिल मे उपस्थित सभी लोगों ने एक सूर से इस गीत को गाकर वीर सपूतों को नमन किया। वही मनोज तिवारी ने कहा कि मोदी जी का जो अभियान है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उस अभियान को जन जन तक इस कार्यक्रम के माध्यम से वेदव्यास चौबे ने पहुंचाने का काम किया है। वेदव्यास चौबे ने बिटिया के अन्नप्राशन मे इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर के वैसे लोगों के गाल पर तमाचा मारने का काम किया है जो बेटियों को गर्भ मे ही मारने का काम करते हैं।