उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कारा सुरक्षा, कारा में कैदियों बंदियों हेतु मूलभूत सुविधाएं, कैदियों बंदियों के परिजनों से मुलाकाती, स्वास्थ्य सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने कारा के सुरक्षा सहित भोजन, पानी, शौचालय एवं साफ-सफाई के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं निर्देश देते हुए कहा कि कारा में कैदियों बंदियों को जेल मैनुअल के अनुसार स्वच्छ, ताजा एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन, स्वच्छ पानी एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं।उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के

संयुक्त अध्यक्षता में जिले की विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी को क्षेत्र अंतर्गत संचालित सभी तरह के अवैध गतिविधियों पर निगरानी जरूर रखने हेतु निर्देश दिया।