पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क पर शहरकोल के पास दो मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए एक बच्ची के दांत टूट गए, जबकि एक बच्चा बाल बाल बच गया। घटना में पल्सर बाइक पर सवार बेलडंगा के राहुल और सागेन मुर्मू हिरणपुर की ओर जा रहे थे। दूसरी तरफ हीरो सीडी डीलक्स पर शरीफा बीबी, इरफान अंसारी और बच्ची सफिया खातून पाकुड़ की ओर आ रहे थे। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पहुंचाया। चार घायलों में से दो की स्थिति

गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों में बेलडांगा के राहुल, सागेन मुर्मू और सोलागढ़िया गांव के शरीफा बीबी, इरफान अंसारी शामिल हैं।नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।