
दिल्ली के पीतमपुरा स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आज सुबह आग लगने की घटना हुई। यह आग सबसे पहले कॉलेज की लाइब्रेरी में लगी थी। सूचना मिलते ही मौके पर 11 दमकल गाड़ियां पहुंचीं और तड़के करीब 9.40 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। दमकल विभाग ने बताया कि फिलहाल कूलिंग ऑपरेशन जारी है ताकि फिर से आग लगने का खतरा न रहे। घटना में कोई जनहानि की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, पुलिस और फायर सर्विस की टीम जांच कर रही है। कॉलेज प्रशासन ने भी घटना पर चिंता जताई है और बताया कि छात्र एवं स्टाफ के सुरक्षित रहने का पूरा ध्यान रखा गया। यह घटना परिसर में हलचल मचा गई है और सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं।