पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव और हालिया आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा और कड़ी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, उनके काफिले में एक अतिरिक्त बुलेटप्रूफ वाहन शामिल किया गया है। देशभर की यात्रा के दौरान उन्हें अब हाई सिक्योरिटी वाहन मिलेगा। फिलहाल एस जयशंकर को Z कैटेगरी सुरक्षा

मिली हुई है, जिसमें CRPF के जवान चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं। पहले यह सुरक्षा Y कैटेगरी थी, जिसे पिछले साल बढ़ाकर Z किया गया था। सुरक्षा में बदलाव का फैसला CRPF ने हालिया खतरे के आकलन के बाद लिया है। भारत-पाक तनाव को देखते हुए सुरक्षा में सख्ती जरूरी मानी गई। CRPF फिलहाल देशभर में 210 से ज्यादा VIP को सुरक्षा दे रही है, जिनमें कई दिग्गज नेता और हस्तियां शामिल हैं।