पूर्व जिला परिषद सदस्य पवन कुमार शर्मा और गोपाल चौधरी नें प्रेस-कांफ्रेंस किया जिसमें इन्होंने बताया की शंकर कुमार चौरसिया को लेकर रजरप्पा थाना में पूर्व में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है आवेदन में कहा गया है की मौजा- मायल खाता नं0 -157,158,एवं 535 के अन्दर कूल रकवा 305.5 डी०जमीन का सम्पती का देख-भाल एवं ग्राहक खोजकर वय-विक्री करने का पूर्ण अधिकार हमदोनो को दिया गया था। मोख्तारनामा निबंधित होने के बाद हमलोगों के द्वारा अलग -अलग तिथियों में किस्तावार कुल 43,00,000 (तैतालिस लाख) रूपया चेक एवं नगद के माध्यम से शंकर कुमार चौरसिया को उक्त जमीन के एवज में भुगतान किया गया ।उन्ही के कहने पर उक्त भूमि में से 1 एकड 34.5 डी. जमीन कि बिक्री हरकी पौन्डी कस्ट्रक्सन को निबंधित किया गया, जिसके बिक्री के पश्चात जमीन का कुल मूल्य 67,25,000 (सरसठ लाख

पच्चीस हजार) रुपया कंपनी द्वारा तीन चेक के माध्यम से शंकर कुमार चौरसिया के नाम से भुगतान किया गया।पूर्व पार्षदों ने बताया कि पहले दिए गए 43,00,000 (तेतालिस लाख) रुपया जब शंकर कुमार चौरसिया से हमलोग मांगने लगे तो टाल मटोल करने लगे एवं उल्टा हमलोगों को गाली,ग्लोज करने लगा एवं रूपये नही माँगने एवं शांत रहने की धमकी दी।इन्होंने कहा की अपनी राजनीतिक पहुँच के बदौलत हमें खूब परेशान करने की कोशिश शंकर चौरसिया द्वारा किया जा रहा है।इनका कहना है की मामले की निष्पक्ष जाँच कर हमारे जान-माल की रक्षा की जाए।