बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने तेज़ी के साथ शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 393 अंक चढ़कर 81,514.22 पर पहुंचा, वहीं एनएसई निफ्टी 125.8 अंक बढ़कर 24,704.15 पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी बैंक भी 100.5 अंक की मजबूती के साथ 55,041.35 के स्तर पर रहा। बाजार में यह उछाल बीते सत्र की भारी मुनाफावसूली के बाद देखने को मिला। निफ्टी फार्मा को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त देखी गई, जिसमें आईटी और पीएसयू बैंक इंडेक्स आगे रहे। इस तेजी के पीछे खुदरा महंगाई के सकारात्मक

आंकड़ों का भी असर रहा, जो अप्रैल में घटकर 3.16% पर आ गई—यह जुलाई 2019 के बाद सबसे निचला स्तर है। एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखने को मिली, खासकर टेक सेक्टर में, जहां टेनसेंट और अलीबाबा के शेयर चढ़े। अमेरिकी बाजारों में भी तेजी रही, जिससे ग्लोबल सेंटीमेंट मजबूत हुआ। निवेशक अब आगामी कॉर्पोरेट नतीजों पर नजरें टिकाए हुए हैं।